Bhajan Name- Jo Mila Dar Se Tere He Hai Mila Bhajan Lyrics ( जो मिला दर से तेरे ही है मिला श्याम तेरा शुक्रिया है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Kumar Shanu
Bhajan Singer – Kumar Shanu
Music Lable- Yuki
जो मिला दर से तेरे ही है मिला,
श्याम तेरा शुक्रिया है शुक्रिया,
बिन कहे आंखो से दिल की पढ़ लिया,
श्याम तेरा शुक्रिया है शुक्रिया,
जो मिला दर से तेरे ही हैं मिला,
श्याम तेरा शुक्रिया है शुक्रिया ।।
तर्ज – आँख है भरी भरी।
मेरी औकात ना देखि,
दिया औकात से ज्यादा,
मेरी सांसो की गिनती से,
तेरे अहसान है ज्यादा,
सिर पे उपकारों की गठरी धर दिया,
श्याम तेरा शुक्रिया है शुक्रिया,
जो मिला दर से तेरे ही हैं मिला,
श्याम तेरा शुक्रिया है शुक्रिया ।।
अगर खुशियाँ है जीवन में,
ये तेरी है मेहरबानी,
दुःख ही दुःख पाया है मैंने,
करी जब जब है मनमानी,
कर कृपा पापों पे पर्दा है किया,
श्याम तेरा शुक्रिया है शुक्रिया,
जो मिला दर से तेरे ही हैं मिला,
श्याम तेरा शुक्रिया है शुक्रिया ।।
मेरा साया प्रभु बनके,
तुम्हे मेरे साथ चलना है,
बड़ा कमजोर हूँ सुनलो,
मुझे बाहों में जकड़ना है,
जख्मों पे तूने ही बस मरहम दिया,
श्याम तेरा शुक्रिया है शुक्रिया,
जो मिला दर से तेरे ही हैं मिला,
श्याम तेरा शुक्रिया है शुक्रिया ।।
है वादा तुमसे मेरा ये,
रहूँ किस हाल में भी मैं,
तेरा बनकर जिया अब तक,
तेरा बनकर जियूँगा अब,
‘शानू’ ने जीवन तुझे अर्पण किया,
श्याम तेरा शुक्रिया है शुक्रिया,
जो मिला दर से तेरे ही हैं मिला,
श्याम तेरा शुक्रिया है शुक्रिया ।।
जो मिला दर से तेरे ही है मिला,
श्याम तेरा शुक्रिया है शुक्रिया,
बिन कहे आंखो से दिल की पढ़ लिया,
श्याम तेरा शुक्रिया है शुक्रिया,
जो मिला दर से तेरे ही हैं मिला,
श्याम तेरा शुक्रिया है शुक्रिया ।।