Bhajan Name- Suno Re Duniya Walo Bhajan Lyrics ( सुनो रे दुनिया वालो भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Dharmendra Jadhav
Bhajan Singer – Tushar Thakur
Music Lable-
सुनो रे दुनिया वालो
घर को आंगन को सजा दो,
आ रहे अयोध्या सियाराम जी,
दर्शन करने आतुर हनुमान बैठे है,
जैसे सीप के मोती में ही प्राण बैठे है,
ब्रह्मा विष्णु और महेश भगवान बैठे है,
भगवान की प्रतीक्षा में भगवान बैठे है,
सुनो रे दुनिया वालो,
घर को आंगन को सजा दो,
आ रहें अयोध्या सियाराम जी।।
तर्ज – अरे रे मेरी जान है।
लाखो कार सेवक का बलिदान हुआ है,
तब जाके मंदिर का निर्माण हुआ है,
सिंहो के साहस से ये परिणाम हुआ है,
सालों से अधूरा पुरण काम हुआ है,
सुनो रे दुनिया वालो,
घर को आंगन को सजा दो,
आ रहें अयोध्या सियाराम जी।।
हिन्दुओ के सर फिर से ताज लाएंगे,
राम जी के संग में राम राज लाएंगे,
संतो की कई सालों तक सरकार बनाएंगे,
मोदी जी आये है फिर से योगी जी आएंगे,
सुनो रे दुनिया वालो,
घर को आंगन को सजा दो,
आ रहें अयोध्या सियाराम जी।।
सुनो रे दुनिया वालो,
घर को आंगन को सजा दो,
आ रहे अयोध्या सियाराम जी,
दर्शन करने आतुर हनुमान बैठे है,
जैसे सीप के मोती में ही प्राण बैठे है,
ब्रह्मा विष्णु और महेश भगवान बैठे है,
भगवान की प्रतीक्षा में भगवान बैठे है,
सुनो रे दुनिया वालो,
घर को आंगन को सजा दो,
आ रहें अयोध्या सियाराम जी।।