Bhajan Name- Khul Jayege soye Bhagya Mere Bhajan Lyrics ( खुल जायेंगे सोए भाग मेरे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – तान्या लाडली भारद्वाज
Music Lable-
खुल जायेंगे सोए भाग मेरे
राम लला जब आएँगे,
राम लला जब आयेंगे,
मेरी बिगड़ी बात बनायेंगे,
खुल जायेंगे सोए भाग मेरे,
राम लला जब आयेंगे।।
फूलों से मैं राह सजाऊं,
चुन चुन कलियां हार बनाऊं,
पुष्पों की माला पहनाऊंगी,
राम लला जब आयेंगे,
खुल जायेंगे सोए भाग मेरे,
राम लला जब आयेंगे।।
चुन चुन मीठे बेर हूं लाई,
दर्शन की है आस लगाई,
मैं मीठे बेर खिलाऊंगी,
राम लला जब आयेंगे,
खुल जायेंगे सोए भाग मेरे,
राम लला जब आयेंगे।।
तक तक राह नैन थके है,
दर्शन को अब रुक ना सके है,
मैं चरणों से लग जाऊंगी,
राम लला जब आयेंगे,
खुल जायेंगे सोए भाग मेरे,
राम लला जब आयेंगे।।
खुल जायेंगे सोए भाग मेरे,
राम लला जब आएँगे,
राम लला जब आयेंगे,
मेरी बिगड़ी बात बनायेंगे,
खुल जायेंगे सोए भाग मेरे,
राम लला जब आयेंगे।।