Bhajan Name- Bhagat ke Vas Mai Hai Bhagwan Bhajan Lyrics ( भगत के वश में है भगवान भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Jay Shanker ji
Bhajan Singer – Jay Shanker ji
Music Lable-
भगत के वश में है भगवान,
भक्त बिना ये कुछ भी नहीं है,
भक्त है इसकी जान,
भगत के वश में है भगवान ।।
भगत मुरली वाले की,
रोज वृंदावन डोले,
कृष्ण को लल्ला समझे,
कृष्ण को लल्ला बोले,
श्याम के प्यार में पागल,
हुई वो श्याम दीवानी,
अगर भजनो में लागे,
छोड़ दे दाना पानी,
प्यार करन वो लागी उससे,
अपने पुत्र समान,
भगत के वश में है भगवान ।।
वो अपने कृष्ण लला को,
गले से लगा के रखे,
हमेशा सजा कर रखे,
वो लाड़ लड़ा कर रखे,
वो दिन में भाग के देखे,
रात में जाग के देखे,
कभी अपने कमरे से,
श्याम को झांक के देखे,
अपनी जान से ज्यादा रखती,
अपने लला का ध्यान,
भगत के वश में है भगवान ।।
वो लल्ला लल्ला पुकारे,
हाय क्या जुलम हुआ रे,
बुढ़ापा बिगड़ गया जी,
लाल मेरा कैसे गिरा रे,
जाओ डॉक्टर को लाओ,
लाल का हाल दिखाओ,
अगर इसको कुछ हो गया तो,
मुझे भी मार गिराओ,
रोते रोते पागल हो गई,
घर वाले परेशान,
भगत के वश में है भगवान ।।
वो नब्ज टटोल के बोला,
की तेरा लाल सही है,
कसम खा कर कहता हूँ,
कोई तकलीफ नहीं है,
वो माथा देख के बोले,
ये तेरा लाल सही है,
माई चिंता मत करियो,
कोई तकलीफ नहीं है,
जोहि सीने से लगाया,
पसीना जम कर आया,
उसने कई बार लगाया,
और डॉक्टर चकराया,
धड़क रहा सीना लल्ला का,
मूर्ति में थे प्राण,
भगत के वश में है भगवान ।।
देख तेरे लाल की माया,
बड़ा घबरा रहा हूँ,
जहाँ से तू लल्ला लाई,
वही पे जा रहा हूँ,
लाल तेरा जुग जुग जिए,
बड़ा एहसान किया है,
आज से सारा जीवन,
उसी के नाम किया है,
‘बनवारी’ तेरी माँ नहीं पागल,
पागल सारा जहान,
भगत के वश में है भगवान ।।
भगत के वश में है भगवान
भक्त बिना ये कुछ भी नहीं है,
भक्त है इसकी जान,
भगत के वश में है भगवान ।।