Bhajan Name- Mere Asko Se baba tera gahra Rista Hai Bhajan Lyrics ( मेरे अश्को से बाबा तेरा गहरा रिश्ता है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Raju Mehra
Music Lable-
मेरे अश्को से बाबा
तेरा गहरा रिश्ता है
बहते है जब भी ये,
इनमे तू दीखता है,
मेरे अश्कों से बाबा,
तेरा गहरा रिश्ता है।।
तर्ज – गुरुदेव दया करके।
सुन लो दुनिया वालों,
आंसू वो रवानी है,
बाबा से मिला दे जो,
बहता ये पानी है,
किस्मत को बदल दे जब,
चरणों में चढ़ता है,
मेरे अश्कों से बाबा,
तेरा गहरा रिश्ता है।।
इतिहास के पन्नो को,
देखो जो पलट के जरा,
मीरा नरसी सबके,
आंसू का कतरा गिरा,
शक्ति इसमें इतनी,
पत्थर भी हिलता है,
मेरे अश्कों से बाबा,
तेरा गहरा रिश्ता है।।
आँखों के आंसू को,
बाबा पढ़ लेते है,
बिन बोले ही दिल की,
बातें सुन लेते है,
‘राखी’ क्या बयां करूँ,
यहाँ सबकुछ मिलता है,
मेरे अश्कों से बाबा,
तेरा गहरा रिश्ता है।।
मेरे अश्को से बाबा,
तेरा गहरा रिश्ता है,
बहते है जब भी ये,
इनमे तू दीखता है,
मेरे अश्कों से बाबा,
तेरा गहरा रिश्ता है।।