Bhajan Name- Tere Jaisa Koi Nahi Hare ka Sahara Hai Bhajan Lyrics ( तेरे जैसा कोई नहीं हारे का सहारा है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Pramod Chokhani
Bhajan Singer – Kumar Vijay
Music Lable- Yuki
तेरे जैसा कोई नहीं
हारे का सहारा है
खाटू वाले श्याम
मैंने तुझको पुकारा है,
तेरे जैसा कोई नही,
हारे का सहारा है।।
तर्ज – चोरी चोरी मैंने भी तो।
दिया जो वचन माँ को,
अब तक निभा रहा,
हारे हुए भक्तों को,
गले से लगा रहा,
बिगड़ा नसीबा तूने,
हर दम संवारा है,
खाटू वाले श्याम,
मैंने तुझको पुकारा है,
तेरे जैसा कोई नही,
हारे का सहारा है।।
मुझको भी दुनिया ने,
इतना रुलाया है,
हारा हुआ दुखियारा,
तेरे पास आया है,
तेरे बिना श्याम कोई,
अब ना हमारा है,
खाटू वाले श्याम,
मैंने तुझको पुकारा है,
तेरे जैसा कोई नही,
हारे का सहारा है।।
रख लो शरण में बाबा,
वरना टूट जाऊँगा,
दिया ना सहारा तूने,
कहाँ फिर मैं जाऊँगा,
चौखट पे तेरी,
अब तो करना गुज़ारा है,
खाटू वाले श्याम,
मैंने तुझको पुकारा है,
तेरे जैसा कोई नही,
हारे का सहारा है।।
तेरी रहमतों से होती,
खुशियों की बारिशें,
‘चोखानी‘ जाने तू ही,
पूरी करे ख्वाहिशें,
मुझे तो भरोसा,
बाबा एक बस तुम्हारा है,
खाटू वाले श्याम,
मैंने तुझको पुकारा है,
तेरे जैसा कोई नही,
हारे का सहारा है।।
तेरे जैसा कोई नहीं,
हारे का सहारा है,
खाटू वाले श्याम,
मैंने तुझको पुकारा है,
तेरे जैसा कोई नही,
हारे का सहारा है।।