Bhajan Name- Mai Na Na Karti haar Gayi Bhajan Lyrics ( मैं ना ना करती हार गई भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Kishori
Music Lable-
मैं ना ना करती हार गई
रंग डार गयो
डार गयो रंग डार गयो,
डार गयो रंग डार गयो,
मैं विनती कर कर हार गई,
रंग डार गयो।।
आयो अचानक आंगन में मोरे,
मोरी नरम कलइयां मरोड़ी,
मैं विनती कर कर हार गई,
रंग डार गयो,
मैं ना ना करती हार गयी,
रंग डार गयो।।
हाथ जोड़ मैंने विनती किन्ही,
उसने चुनरिया मोरी छीनी,
फिर छलिया सो मैं हार गई,
रंग डार गयो,
मैं ना ना करती हार गयी,
रंग डार गयो।।
मैं ना ना करती हार गई,
रंग डार गयो,
डार गयो रंग डार गयो,
डार गयो रंग डार गयो,
मैं विनती कर कर हार गई,
रंग डार गयो।।