Bhajan Name- Bahti Hai Akhiya Se Dhar Aa jau Saware Bhajan Lyrics ( बहती है अँखियों से धार आ जाओ सांवरे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Sanjay Mittal
Music Lable-
बहती है अँखियों से धार
आ जाओ सांवरे।
दोहा – कालजो धड़के मेरो,
और कुम्भलावे देह,
आँखड़ली झुर झुर बवे,
ज्यूँ सावण रो मेह।
बहती है अँखियों से धार,
आ जाओ सांवरे,
आ जाओ सांवरे,
हम तो हारे हारे,
बहती है अंखियों से धार,
आ जाओ सांवरे।।
नदियां का पानी बाबा,
चढ़ने लगा है,
दिल मेरा जोर से,
धड़कने लगा है,
थाम लो कन्हैया आके,
थाम लो कन्हैया आके,
मेरी नाव रे,
बहती है अंखियों से धार,
आ जाओ सांवरे।।
फेर के तू मुंह जो बैठा,
बात ना बनेगी,
नाम की तुम्हारी बाबा,
साख ना बचेगी,
राखले तू नाम की,
राखले तू नाम की,
पत अपनी सांवरे,
बहती है अंखियों से धार,
आ जाओ सांवरे।।
आप पे ही सांवरे,
जीवन का दारमदार है,
देर ना करो आ जाओ,
दीन की पुकार है,
‘कमल’ का सहारा अब तो,
‘कमल’ का सहारा अब तो,
तू ही श्याम रे,
बहती है अंखियों से धार,
आ जाओ सांवरे।।
बहती है अंखियों से धार,
आ जाओ सांवरे,
आ जाओ सांवरे,
हम तो हारे हारे,
बहती है अंखियों से धार,
आ जाओ सांवरे।।