हारे को तूं जीताता हर कोई यह कह रहा है।
हारे से भी मैं हारा तूं कैसे सह रहा है।
ओ श्याम खाटू वाले कब से तुम्हें पुकारे।
हमको भी दे सहारा ओ हारे के सहारे।
ओ श्याम खाटू वाले कब से तुम्हें पुकारे।
हमको भी दे सहारा ओ हारे के सहारे।
गम की इन आंधियों में तिनका भी ना बचा है।
जो कुछ था पास मेरे सब कुछ ही लुट चुका है।
गम की इन आंधियों में तिनका भी ना बचा है।
जो कुछ था पास मेरे सब कुछ ही लुट चुका है।
बाकी है लाज इसको गर हो सके बचा ले।
हमको भी दे सहारा ओ हारे के सहारे।
ओ श्याम खाटू वाले कब से तुम्हें पुकारे।
हमको भी दे सहारा ओ हारे के सहारे।
पतवार थामने का हाथों में दम नहीं है।
आजा कन्हैया नौका मझधार में फंसी है।
पतवार थामने का हाथों में दम नहीं है।
आजा कन्हैया नौका मझधार में फंसी है।
बन करके माझी इसका ले चल इसे किनारे।
हमको भी दे सहारा ओ हारे के सहारे।
ओ श्याम खाटू वाले कब से तुम्हें पुकारे।
हमको भी दे सहारा ओ हारे के सहारे।
आंखों से निर की अब बरसात हो रही है।
क्यों देर कर रहे हो सांसे भी खो रही है।
आंखों से निर की अब बरसात हो रही है।
क्यों देर कर रहे हो सांसे भी खो रही है।
आकर कमल को अपने सीने से तु लगा ले।
हमको भी दे सहारा ओ हारे के सहारे।
ओ श्याम खाटू वाले कब से तुम्हें पुकारे।
हमको भी दे सहारा ओ हारे के सहारे।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
2 thoughts on “हमको भी दे सहारा ओ हारे के सहारे भजन लीरिक्स ( खाटू श्याम भजन )”