कहें तो कहें कैसे
श्याम हम आपसे
कुछ ना मिला है मुझे
दरबार से कहे तो कहे कैसे
श्याम हम आपसे।
नहीं कोई तेरे सिवा
तूने ही तो देखा है
तूने ही बदली
जीवन की हर रेखा है
कितने गिनाऊँ
पर्चे तुम्हारे, तेरी कृपा से है
चर्चे हमारे, कहे तो कहे कैसे
श्याम हम आपसे।
सच सच कहूं मैं बाबा
बेहतर है मरना
मुझे यदि कहे कोई
बिना तेरे हो जीना
रहकर जुदा तुझसे
जीना सकूंगा, बातें मैं दिल की किसी से
कह ना सकूंगा, कहे तो कहे कैसे
श्याम हम आपसे।
मैं नहीं कहता मैंने
तुझे कभी देखा है
पर ये सही है तूने ही
मुझे देखा है
करके कृपा तूने
जीवन संवारा तेरे सिवा नहीं
कोई गवारा
कहे तो कहे कैसे
श्याम हम आपसे।
कहें तो कहें कैसे
श्याम हम आपसे
कुछ ना मिला है
मुझे, दरबार से
कहे तो कहे कैसे
श्याम हम आपसे।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
1 thought on “कहे तो कहे कैसे श्याम हम आपसे भजन लीरिक्स”