Bhajan Name- Laut Ke Aaja Nand Ke Dulare bhajan Lyrics ( लौट के आजा नंद के दुलारे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -मुकेश जी यदुवंशी
Music Lable-
लौट के आजा नंद के दुलारे
दोहा – बैठी इंतजार में,
उम्मीद लगाए,
ना जाने मेरो,
लाला कब आए।
लौट के आजा नंद के दुलारे,
मैया यशोदा तुझको पुकारे,
मैया यशोदा तुझको पुकारे।।
अक्रूर आया मेरे दिल का,
वो टुकड़ा ले गया,
चांदनी चकोरी में,
चाँद का वो टुकड़ा ले गया,
दर्शन को तरसे,
दर्शन को तरसे,
नैन बिचारे,
मैया यशोदा तुझको पुकारे,
मैया यशोदा तुझको पुकारे।।
मधुवन है सुना सुना,
सुनी है सारी वो नगरीया,
प्यासे है व्याकुल नैना,
आ जाओ बांके ओ बिहारी,
यादो में तुम्हरी,
यादो में तुम्हरी रोए,
नैन हमारे,
मैया यशोदा तुझको पुकारे,
मैया यशोदा तुझको पुकारे।।
लौट के आजा नंद के दुलारें,
मैया यशोदा तुझको पुकारे,
मैया यशोदा तुझको पुकारे।।
इसे भी पढे और सुने-