Bhajan Name- Jyot jagai Hai Maa Humne bhajan Lyrics ( ज्योत जगाई है माँ हमने भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Guru Chhappan Indori & Deepika Rana
Music Lable-
ज्योत जगाई है माँ हमने
है भजनों की रात।
दोहा – नमो नमो मातेश्वरी,
और नमो नमो जगदम्ब,
भगत जनों के काज में,
मैया करती नहीं विलंब।
ज्योत जगाई है माँ हमने,
है भजनों की रात,
मैया जी दौड़ी दौड़ी आना,
मैया जी थोड़ी वैगी आना।।
हलवा मंगाया हमने,
चुनरी मंगाई,
चुनरी मंगाई हो मैया,
चुनरी मंगाई,
चौकी लगाई हमने,
मेंहदी गलाई,
मेंहदी गलाई हो मैया,
मेंहदी गलाई,
दर्श दिखादे ओ महारानी,
बिगड़ ना जाए बात,
मैया जी दौड़ी दौड़ी आना,
मैया जी थोड़ी वैगी आना।।
राह निहारू तेरी जल्दी से आना,
जल्दी से आना मैय्या,
जल्दी से आना,
आज न आई जो तुम,
हसेगा ज़माना,
हसेगा ज़माना मैया,
हसेगा ज़माना,
याद में तेरी हो रही मैय्या,
नैनो से बरसात,
मैया जी दौड़ी दौड़ी आना,
मैया जी थोड़ी वैगी आना।।
कोई नहीं है मुझको तेरा सहारा,
तेरा सहारा मैय्या,
तेरा सहारा,
संकट पड़ा है भारी,
तुमको पुकारा
तुमको पुकारा मैय्या,
तुमको पुकारा,
सिंह सवारी कर जगदंबा,
सिर पर रख दो हाथ
मैया जी दौड़ी दौड़ी आना,
मैया जी थोड़ी वैगी आना।।
कुछ भी ना मांगू तुमसे,
दर्श दिखादो,
दर्श दिखादो मैया
दर्श दिखादो,
सोया है भाग हमारा,
उसको जगादो,
उसको जगादो मैय्या,
उसको जगादो,
प्रेमी पागल बस यहीं मांगे,
कभी न छूटे साथ,
मैया जी दौड़ी दौड़ी आना,
मैया जी थोड़ी वैगी आना।।
ज्योत जगाई है मां हमने,
है भजनों की रात,
मैया जी दौड़ी दौड़ी आना,
मैया जी थोड़ी वैगी आना।।