Bhajan Name- Jis Din Kahniya Tera darshan Hoga bhajan Lyrics ( जिस दिन कन्हैया तेरा दर्शन होगा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Aman Mishra
Music Lable-
जिस दिन कन्हैया तेरा दर्शन होगा
उस दिन सफल मेरा जीवन होगा,
तन मन मेरा तुझको अर्पण होगा,
तन मन मेरा तुझको अर्पण होगा,
जिस दिन कन्हैंया तेरा दर्शन होगा,
उस दिन सफल मेरा जीवन होगा।।
तर्ज – झिलमिल सितारों का आँगन।
मेरे मन के मंदिर में मैं तुझको बिठाऊंगा,
भाव भरे बहार तेरे चरणों में चढ़ाऊंगा,
असुवन की धारा से वंदन होगा,
उस दिन सफल मेरा जीवन होगा।।
तेरा मेरा रिश्ता कान्हा बहुत पुराना,
मुझको कन्हैया मेरे कभी ना भुलाना,
ध्यान तेरा जब निशदिन होगा,
उस दिन सफल मेरा जीवन होगा।।
जैसा भी करोगे मुझको वैसा मंजूर है,
दृष्टि दया की तेरी पाना तो जरूर है,
तेरी कृपा से मन दर्पण होगा,
उस दिन सफल मेरा जीवन होगा।।
जिस दिन कन्हैया तेरा दर्शन होगा,
उस दिन सफल मेरा जीवन होगा,
तन मन मेरा तुझको अर्पण होगा,
तन मन मेरा तुझको अर्पण होगा,
जिस दिन कन्हैंया तेरा दर्शन होगा,
उस दिन सफल मेरा जीवन होगा।।