Bhajan Name- Mujhe De de Sahara Apne Pyar Ka bhajan Lyrics ( मुझे दे दे सहारा अपने प्यार का भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Shri Yadram Bunkar Ji
Bhajan Singer -Sheetal Pandey
Music Lable-
मुझे दे दे सहारा अपने प्यार का
मैं गुनहगार हूं तेरे द्वार का,
मैं गुनहगार हूं तेरे द्वार का,
मैं गुनहगार हूं तेरे द्वार का,
मुझें देदे सहारा अपने प्यार का,
मैं गुनहगार हूं तेरे द्वार का।।
चक्कर में मोह माया के मैं,
भूल गया दर तेरा,
माँ भूल गया दर तेरा,
माफ करे मुझे माँ कल्याणी,
झुका हुआ सर मेरा,
माँ झुका हुआ सर मेरा,
मुझे डर ये सताए मजधार का,
मुझे डर ये सताए मजधार का,
मैं गुनहगार हूं तेरे द्वार का,
मुझें देदे सहारा अपने प्यार का,
मैं गुनहगार हूं तेरे द्वार का।।
जयकारा तेरे नाम का बोले,
ब्रह्मा विष्णु महेश,
माँ ब्रह्मा विष्णु महेश,
तीनों लोकों में चलता है,
माँ तेरा आदेश,
माँ माँ तेरा आदेश,
कभी मेरा भी सोचो उद्धार माँ,
कभी मेरा भी सोचो उद्धार माँ,
मैं गुनहगार हूं तेरे द्वार का,
मुझें देदे सहारा अपने प्यार का,
मैं गुनहगार हूं तेरे द्वार का।।
सुंदर सा तेरा रूप है मैया,
सुंदर सभी नजारे,
माँ सुंदर सभी नजारे,
सबका करे कल्याण भवानी,
जो भी हाथ पसारे,
माँ जो भी हाथ पसारे,
तेरा ‘यादें’ है भूखा दुलार का,
तेरा ‘यादें’ है भूखा दुलार का,
मैं गुनहगार हूं तेरे द्वार का,
मुझें देदे सहारा अपने प्यार का,
मैं गुनहगार हूं तेरे द्वार का।।
मुझे दे दे सहारा अपने प्यार का,
मैं गुनहगार हूं तेरे द्वार का,
मैं गुनहगार हूं तेरे द्वार का,
मैं गुनहगार हूं तेरे द्वार का,
मुझें देदे सहारा अपने प्यार का,
मैं गुनहगार हूं तेरे द्वार का।।