Bhajan Name- Karke Koi Bahana Vrindavan Bula Lo Na bhajan Lyrics ( करके कोई बहाना वृंदावन बुला लो ना भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Vicky Panchi
Bhajan Singer – Vicky Panchi
Music Lable-
मेरे कान्हा अपनी मुरली की धुन सुना दो ना,
मेरे कान्हा अपनी मुरली की धुन सुना दो ना,
हा करके कोई बहाना वृंदावन बुला लो ना,
हा करके कोई बहाना वृंदावन बुला लो ना,
वृंदावन बुला लो ना ॥
रूप है तेरा ऐसा सांवरे नैना जोड़ लिए हैं,
झूठे जग के नाते सबसे रिश्ते तोड़ लिए हैं.
रूप है तेरा ऐसा सांवरे नैना जोड़ लिए हैं,
झूठे जग के नाते सबसे रिश्ते तोड़ लिए हैं,
अपनी ममता की छाओ में मुझको सुला लो ना,
अपनी ममता की छाओ में मुझको सुना लो ना,
हा करके कोई बहाना वृंदावन बुला लो ना,
हा करके कोई बहाना वृंदावन बुला लो ना,
वृंदावन बुला लो ना ॥
अब तो मान भी जाओ कृष्णा बनो ना यूं हर जाई,
विक्की पानची दास है तेरा तेरी ही परछाई,
अब तो मान भी जाओ कृष्णा बनो ना यूं हर जाई,
विक्की पानची दास है तेरा तेरी ही परछाई,
अब तो मान भी जाओ कृष्णा बनो ना यूं,
जग से हार गया हूं मेरे गम भुला दो ना,
जग से हार गया हूं मेरे गम भुला दो ना,
हा करके कोई बहाना वृंदावन बुला लो ना,
हा करके कोई बहाना वृंदावन बुला लो ना,
वृंदावन बुला लो ना ॥