Bhajan Name- Chad Gaya Shyam Ka Rang Juba Pe bhajan Lyrics ( चढ़ गया श्याम का रंग जुबा पे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Raj Sharma
Bhajan Singer – Raj Sharma
Music Lable-
चढ़ गया श्याम का रंग जुबा पे
सबका एक ही नारा है,
जय श्री श्याम जय श्री श्याम,
बोल रहा जग सारा है,
जय श्री श्याम जय श्री श्याम,
बोल रहा जग सारा है।।
देखे – श्याम का रंग चढ़ गया।
शिव शंकर का डमरू बोले,
नारद की बोले वीणा,
अरे ब्रम्ह लोक से ब्रह्मा बोले,
श्याम के जैसा कोई ना,
जब जब धर्म की हानि हुई है,
दुष्टो का पछाडा है,
जय श्री श्याम जय श्री श्याम,
बोल रहा जग सारा है।।
चलो खाटू धाम जहाँ पर,
मंदिर बना है श्याम का,
श्याम लल्ला के संग में दर्शन,
कर लेना हनुमान का,
श्याम लला के खाटू धाम का,
सुन्दर बड़ा नजारा है,
जय श्री श्याम जय श्री श्याम,
बोल रहा जग सारा है।।
श्याम लला का प्यारा मंदिर,
हर हिन्दु की शान है,
श्याम के प्रेमी खुश है सारे,
और दुश्मन परेशान है,
श्याम नाम जपने वालो को,
श्याम ने दिया सहारा है,
जय श्री श्याम जय श्री श्याम,
बोल रहा जग सारा है।।
दर्शन करके श्याम लला का,
जीवन सफल हो जायेगा,
बड़े दयालु श्याम लला है,
भव से पार लगाएगा,
एक दिन सबको कहना पड़ेग,
मालिक यही हमारा है,
जय श्री श्याम जय श्री श्याम,
बोल रहा जग सारा है।।
चढ़ गया श्याम का रंग जुबा पे,
सबका एक ही नारा है,
जय श्री श्याम जय श्री श्याम,
बोल रहा जग सारा है,
जय श्री श्याम जय श्री श्याम,
बोल रहा जग सारा है।।