Bhajan Name- Darbar Me Sarkar Ke Nachege Hum Cham Cham bhajan Lyrics ( दरबार में सरकार के नाचेंगे हम छम छम भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Kripa Patel
Music Lable-
दरबार में सरकार के
नाचेंगे हम छम छम,
छम छम छम,
फागण का आया,
त्यौहार सांवरे,
हमको भी बुलाले,
तेरे द्वार सांवरे।।
तर्ज – पालकी में होके सवार।
आँखों में तेरे,
सपने है आए,
दिल ये मिलन को,
बस धड़का जाए,
मन के मन्दिर में मेरे,
गूंजे जयकारे तेरे,
फागन का आया,
त्यौहार सांवरे,
हमको भी बुलाले,
तेरे द्वार सांवरे।।
रुत ये बसंती,
पुरवाई आई,
लगता है तेरा,
संदेसा लाई,
हिचकी पे हिचकी आए,
याद तुम्हारी तडपाए,
फागन का आया,
त्यौहार सांवरे,
हमको भी बुलाले,
तेरे द्वार सांवरे।।
रंगो भरा ये,
त्यौहार आया,
अपने ही रंग रंग,
‘गोलू’ की काया,
मनगरिया ओ मनबसिया,
तुम हो फागण के रसिया,
फागन का आया,
त्यौहार सांवरे,
हमको भी बुलाले,
तेरे द्वार सांवरे।।
दरबार में सरकार के,
नाचेंगे हम छम छम,
छम छम छम,
फागण का आया,
त्यौहार सांवरे,
हमको भी बुलाले,
तेरे द्वार सांवरे।।