भीगी पलकों तले
सहमी ख्वाहिश पले
मंजिले लापता
श्याम कैसे चलें
ऐसे में सांवरे
तू बता क्या करे
घाव अब भी हरा
जाने कैसे भरे
भीगी पलको तले
सहमी ख्वाहिश पले ॥
देती ही रहती है
दर्द ये दिल्लगी
जाना अब सांवरे
क्या है ये जिंदगी
जिंदगी वो नदी
ऊँची लहरों भरी
तैरने का हमें
कुछ तजुर्बा नहीं
कुछ तजुर्बा नहीं
पहुंचा पानी गले
ना किनारा मिले
मंजिले लापता
श्याम कैसे चलें
भीगी पलको तले
सहमी ख्वाहिश पले ॥
हाल बेहाल है
आँखों में है नमी
वक़्त भागे बड़ा
हसरते है थमी
राहते कुछ नहीं
आजमाती कमी
सूखे अरमानो की
टूटी फूटी ज़मी
करदे तू एक नजर
तृप्त वर्षा पड़े
मंजिले लापता
श्याम कैसे चलें
भीगी पलको तले
सहमी ख्वाहिश पले ॥
दास की देव की
किस की तोहीन है
भक्त की ये दशा
क्यों वो गमगीन है
भड़ते मेरे कदम
पर दशा हीन है
पूछते है पता
वो कहाँ लीन है
हाल पे कदमो का
जोर भी ना चले
मंजिले लापता
श्याम कैसे चलें
भीगी पलको तले
सहमी ख्वाहिश पले ॥
हो गई है खता
तो सजा दीजिये
प्रेम से प्रेम की
पर सुलह कीजिए
मौन अब ना रहे
कुछ बता दीजिए
छुपती मुझसे ख़ुशी
का अब पता दीजिए
ढूंढे ‘निर्मल’ तुझे
अब लगा लो गले
मंजिले लापता
श्याम कैसे चलें
भीगी पलको तले
सहमी ख्वाहिश पले ॥
भीगी पलकों तले
सहमी ख्वाहिश पले
मंजिले लापता
श्याम कैसे चलें
ऐसे में सांवरे
तू बता क्या करे
घाव अब भी हरा
जाने कैसे भरे
भीगी पलको तले
सहमी ख्वाहिश पले ॥
Bhajan Singer- Sanjay Mittal ji
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स