Bhajan Name- Mere Sir Par Rakh Do Hath Mere Khatu Wale bhajan Lyrics ( मेरे सिर पर रख दो हाथ मेरे खाटू वाले भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Anil Sharma
Bhajan Singer – Mamta Bharti
Music Lable-
मेरे सिर पर रख दो हाथ
मेरे खाटू वाले,
दीनो के तुम हो नाथ,
मेरे खाटू वाले,
मेरे सर पर रख दो हाथ,
मेरे खाटू वाले।।
तर्ज – तेरे जीवन के दिन चार।
सौंप दिया मैंने जीवन ये सारा,
तेरे सिवा ना कोई जग में हमारा,
तेरे हाथों में मेरी लाज,
तेरे हाथों में मेरी लाज,
मेरे खाटू वाले,
मेरे सर पर रख दो हाथ,
मेरे खाटू वाले।।
कह नहीं पाते लब दिल की कहानी,
तुमको सुनाता मेरा आँखों का पानी,
मेरे दिल की हर बात,
मेरे दिल की हर बात,
मेरे खाटू वाले,
मेरे सर पर रख दो हाथ,
मेरे खाटू वाले।।
कहते है सारे तू सबका सहारा,
दौड़ा चला आता तुझे जिसने पुकारा,
तुम्हे आना होगा आज,
तुम्हे आना होगा आज,
मेरे खाटू वाले,
मेरे सर पर रख दो हाथ,
मेरे खाटू वाले।।
सुनकर के बाबा तेरी लखदातारी,
आस लेके आया ‘शर्मा’ चौखट तुम्हारी,
‘ममता’ का देना साथ,
‘ममता’ का देना साथ,
मेरे खाटू वाले,
मेरे सर पर रख दो हाथ,
मेरे खाटू वाले।।
मेरे सिर पर रख दो हाथ,
मेरे खाटू वाले,
दीनो के तुम हो नाथ,
मेरे खाटू वाले,
मेरे सर पर रख दो हाथ,
मेरे खाटू वाले।।