Bhajan Name- Tera Baba Aayega bhajan Lyrics ( तेरा बाबा आएगा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Kumar Deepak
Music Lable-
तू डर मत ओ पगले,
तेरा बाबा आएगा,
तेरी लाज़ बचाने वो,
लीले चढ़ आएगा,
तू डर मत ओ पगलें,
तेरा बाबा आएगा।।
तर्ज – गुरुदेव दया करके।
माना रात अँधेरी है,
और पांवों में बेड़ी है,
राहें तेरी काँटों भरी,
पल चलना जरुरी है,
तू तो बस चलता जा,
नयी सुबह वो लाएगा,
तू डर मत ओ पगलें,
तेरा बाबा आएगा।।
गम के हर बादल को,
इसने ही हटाया है,
सांवरिये ने तुझको,
जीना सिखलाया है,
तू तो धीरज रख ले,
तेरी खुशियाँ वो लाएगा,
तू डर मत ओ पगलें,
तेरा बाबा आएगा।।
बस इस पर भरोसा कर,
हारे का साथी है,
तेरी नैया पार समझ,
गर ये तेरा माझी है,
तू हार के इनको बुला,
ये जीत दिलाएगा,
तू डर मत ओ पगलें,
तेरा बाबा आएगा।।
इसे जब भी पुकारा है,
ये दौड़ा आया है,
‘नीतू’ रखे जहाँ भी कदम,
मखमल ये बिछाया है,
तू सौंप दे खुद को इसे,
भव पार लगाएगा,
तू डर मत ओ पगलें,
तेरा बाबा आएगा।।
तू डर मत ओ पगले,
तेरा बाबा आएगा,
तेरी लाज़ बचाने वो,
लीले चढ़ आएगा,
तू डर मत ओ पगलें,
तेरा बाबा आएगा।।