Bhajan Name- Todi Todi Kripa jarur Kijiye bhajan Lyrics ( थोड़ी थोड़ी किरपा जरूर कीजिए भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Sanjay Pareek Ji
Music Lable-
थोड़ी थोड़ी किरपा जरूर कीजिए
खाटू वाले श्याम दुख दूर कीजिए,
बाबा वरदानी मेरी सुनलो कहानी,
मेरी खाली झोली भरपूर कीजिए,
थोड़ी थोड़ी कृपा जरूर कीजिये,
खाटू वाले श्याम दुख दूर कीजिए।।
टालोगे तो दर से किधर जाएंगे,
बेमौत दुनिया में मर जायेंगे,
आप जैसा दानी कहीं पाएंगे नही,
कोई मेरे दुख को मिटायेंगे नहीं,
आया दुखड़ा सुनाने,
धूल चरणों की पाने,
नजरे कर्म की जरूर कीजिये,
थोड़ी थोड़ी कृपा जरूर कीजिये,
खाटू वाले श्याम दुख दूर कीजिए।।
खाली जो मैं जाऊंगा तो हसेंगे ही लोग,
उंगली उठाके ताने कसेंगे ही लोग,
लाज को हमारी बचा लीजिये जरूर,
चरणों से अपने करो ना हमें दूर,
मैं हूँ राही अनजाना,
तेरे चरणों का दीवाना,
दीवाने को न चरणों से दूर कीजिए,
थोड़ी थोड़ी कृपा जरूर कीजिये,
खाटू वाले श्याम दुख दूर कीजिए।।
सबके लिए ये खुला है दरबार,
करते हो एक जैसा सबसे ही प्यार,
सुनते है जो कोई आ जाते है यहाँ,
मन की मुरादे पा जाते है यहाँ,
तो ये परदा हटा दो,
आज जलवा दिखा दो,
‘शर्मा’ का दिल भरपूर कीजिए,
थोड़ी थोड़ी कृपा जरूर कीजिये,
खाटू वाले श्याम दुख दूर कीजिए।।
थोड़ी थोड़ी किरपा जरूर कीजिए,
खाटू वाले श्याम दुख दूर कीजिए,
बाबा वरदानी मेरी सुनलो कहानी,
मेरी खाली झोली भरपूर कीजिए,
थोड़ी थोड़ी कृपा जरूर कीजिये,
खाटू वाले श्याम दुख दूर कीजिए।।