Bhajan Name- Mujhe Shyam Hi Sambhale Jag Janda bhajan Lyrics ( मुझे श्याम ही संभाले जग जाणदा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Ashu Singla
Music Lable-
मुझे श्याम ही संभाले जग जाणदा
वो ही सब काम मेरे करता,
अब मिलता सहारा मुझे हर हाल में,
खाटू वाला संग मेरे चलता,
सांवरा है संग मेरे चलता।।
तर्ज – यार मेरा तितलियाँ वरगा।
पता नही जी कैसे,
इंतज़ाम करता है,
मुश्किल राहों को भी ये,
आसान करता है,
जब भी संकट का कोई,
बादल सा छा जाता,
बरसने से पहले,
खाटू वाला आ जाता,
मैं ता जाणदा हा मेरे नाल,
निभानी है तू ही,
नैया पार जो लगावे,
ओह माझी है तू ही,
मुझे फिकर नही अब किसी बात की,
जब मेरी चिंता तू करता।
मुझे श्याम ही संभाले जग जाणदा,
वो ही सब काम मेरे करता,
अब मिलता सहारा मुझे हर हाल में,
खाटु वाला संग मेरे चलता,
सांवरा है संग मेरे चलता।।
तू ही मेरा धन,
तू ही दौलत मेरी है,
तेरे नाम ही लिख दी मैंने,
जिंदगी मेरी है,
सांसे भी जो चल रही,
बदौलत तेरी है,
तेरे बिन चल पाऊं,
क्या औकात मेरी है,
हारी बाज़ी को तूने ही,
जिताया है प्रभु,
मेरे सपनों को सच,
कर दिखाया है पभु,
रूल जाता ‘आशु’ दुनिया की भीड़ में,
गर तू कृपा ना करता।
मुझे श्याम ही संभाले जग जाणदा,
वो ही सब काम मेरे करता,
अब मिलता सहारा मुझे हर हाल में,
खाटु वाला संग मेरे चलता,
सांवरा है संग मेरे चलता।।
मुझे श्याम ही संभाले जग जाणदा,
वो ही सब काम मेरे करता,
अब मिलता सहारा मुझे हर हाल में,
खाटू वाला संग मेरे चलता,
सांवरा है संग मेरे चलता।।