Bhajan Name- Apna Mujhe Banaya Kripa Hai Ye Tumahri bhajan Lyrics ( अपना मुझे बनाया किरपा है ये तुम्हारी भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Shyam Agarwal
Bhajan Singer – Bal Kishan
Music Lable-
अपना मुझे बनाया
किरपा है ये तुम्हारी,
मेरे रंजो गम मिटाया,
किरपा है ये तुम्हारी,
अपना मुझें बनाया,
किरपा है ये तुम्हारी।।
तर्ज – मेरा आपकी कृपा से।
फूलों की ख्वाहिशों में,
काँटों पे चल रहा था,
उजड़ा चमन बसाया,
किरपा है ये तुम्हारी,
अपना मुझें बनाया,
किरपा है ये तुम्हारी।।
अंधियारी तंग गलियां,
मेरी थी जिंदगानी,
बुझता दीया जलाया,
किरपा है ये तुम्हारी,
अपना मुझें बनाया,
किरपा है ये तुम्हारी।।
संकट के बादलों में,
फसता ही जा रहा था,
उसपे कमल खिलाया,
किरपा है ये तुम्हारी,
अपना मुझें बनाया,
किरपा है ये तुम्हारी।।
करी ‘श्याम’ ने भी कोशिश,
बाजी ना जित पाया,
हारे को है जिताया,
किरपा है ये तुम्हारी,
अपना मुझें बनाया,
किरपा है ये तुम्हारी।।
अपना मुझे बनाया,
किरपा है ये तुम्हारी,
मेरे रंजो गम मिटाया,
किरपा है ये तुम्हारी,
अपना मुझें बनाया,
किरपा है ये तुम्हारी।।