Bhajan Name- Aaja Re Aaja Ab Aaja Saware bhajan Lyrics ( आजा रे आजा अब आजा सांवरे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Vikas Ji
Bhajan Singer – Sachin Khandelwal
Music Lable-
आजा रे आजा अब आजा सांवरे
कब से निहारें हम तेरी बाट रे,
मेरे नैन बरसते हैं,
मिलने को तरसते हैं,
आजा रे आजा अब आजा साँवरे।।
तेरा है भरोसा हमको,
तेरा ही सहारा,
मतलब की दुनिया में,
कोई ना हमारा,
मेरे नैन बरसते हैं,
मिलने को तरसते हैं,
आजा रे आजा अब आजा साँवरे।।
पालनहारे तुम हो,
तुम ही हो नैया,
पतवार भी तुम्ही हो,
तुम ही खिवैया,
मेरे नैन बरसते हैं,
मिलने को तरसते हैं,
आजा रे आजा अब आजा साँवरे।।
कहता विकास बाबा,
गले से लगा लो,
चरणों में तेरे बाबा,
हमें भी बिठा लो,
मेरे नैन बरसते हैं,
मिलने को तरसते हैं,
आजा रे आजा अब आजा साँवरे।।
आजा रे आजा अब आजा सांवरे,
कब से निहारें हम तेरी बाट रे,
मेरे नैन बरसते हैं,
मिलने को तरसते हैं,
आजा रे आजा अब आजा साँवरे।।