Bhajan Name- Mera Shyam Daud Kar Aayega bhajan Lyrics ( मेरा श्याम दौड़ कर आएगा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Anil Sharma
Bhajan Singer – Reshmi Sharma
Music Lable-
जब भी मन घबराता हो,
जब गम का बादल छाएगा,
मुझको है विश्वास की,
मेरा श्याम दौड़ कर आएगा,
बंद जब दरवाजे सारे,
कुछ भी समझ ना आएगा,
मुझको है विश्वास की,
मेरा श्याम दौडकर आएगा।।
झूठी है हर चीज जगत में,
सब एक झूठा सपना है,
अपनों को तो देख लिया अब,
ये ही मेरा अपना है,
याद इसे दिल से करके,
याद इसे दिल से करके,
दो आंसू अगर बहाएगा,
मुझको है विश्वास की,
मेरा श्याम दौडकर आएगा।।
जीवन तो कभी सुख की छाँव,
कभी तपती एक दुपहरी है,
होता है इंसाफ हमेशा,
इसकी एक कचहरी है,
तुरत फैसला होगा अगर
तुरत फैसला होगा अगर,
साँची फरियाद सुनाएगा,
मुझको है विश्वास की,
मेरा श्याम दौडकर आएगा।।
काहे को ना धीर धरे,
काहे को इतना उदास है,
खाटू चाहे दूर भले पर,
खाटू वाला पास है,
मुश्किल में बाबा को अपने,
मुश्किल में बाबा को अपने,
साथ खड़ा ही पाएगा,
मुझको है विश्वास की,
मेरा श्याम दौडकर आएगा।।
जब भी मन घबराता हो,
जब गम का बादल छाएगा,
मुझको है विश्वास की,
मेरा श्याम दौड़ कर आएगा,
बंद जब दरवाजे सारे,
कुछ भी समझ ना आएगा,
मुझको है विश्वास की,
मेरा श्याम दौडकर आएगा।।