Bhajan Name- Khatuwale Ka Janamdin Hai Aaya bhajan Lyrics ( खाटुवाले का जन्मदिन है आया भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Amit Goswami
Bhajan Singer – Amit Goswami
Music Lable-
खाटुवाले का जन्मदिन है आया,
श्याम प्रभु का बर्थ डे है आया,
थाने हैप्पी हैप्पी बर्थ डे,
म्हारा श्याम धणी,
थाने मोकली बधाई,
म्हारा श्याम धणी।।
कलकते से फूल मंगाए,
श्याम प्रभु को सुंदर सजायें,
केसरिया पगड़ी पहनाएँ,
माथे चंदन टीका लगाएँ,
यू पी कनोज से इत्र मंगाएँ,
यू पी कनोज से इत्र मंगाए,
थाने हैप्पी हैप्पी बर्थ डे,
म्हारा श्याम धणी,
थाने मोकली बधाई,
म्हारा श्याम धणी।।
जोधपुर की मावा कचोरी,
जयपुर से है घेवर मंगाया,
पाली का गुलाब हलवा,
केक बनाकर भोग लगाया,
दास अमित तेरा बर्थ डे मनाये,
दास अमित तेरा बर्थ डे मनाये,
थाने हैप्पी हैप्पी बर्थ डे,
म्हारा श्याम धणी,
थाने मोकली बधाई,
म्हारा श्याम धणी।।
संगरिया के श्याम दीवाने,
बाबा तेरे भक्त पुराने,
दौड़े दौड़े खाटू में आये,
बाबा तेरा बर्थ डे मनाने,
रंग गुलाल अबीर उड़ाएं,
रंग गुलाल अबीर उड़ाएं,
थाने हैप्पी हैप्पी बर्थ डे,
म्हारा श्याम धणी,
थाने मोकली बधाई,
म्हारा श्याम धणी।।
खाटुवाले का जन्मदिन है आया,
श्याम प्रभु का बर्थ डे है आया,
थाने हैप्पी हैप्पी बर्थ डे,
म्हारा श्याम धणी,
थाने मोकली बधाई,
म्हारा श्याम धणी।।