Bhajan Name- Ek Tera Bharosa Hai bhajan Lyrics ( एक तेरा भरोसा है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Dheerendra Gupta
Bhajan Singer – Deepak Gupta
Music Label-
एक तेरा भरोसा है
एक तेरा सहारा है,
हर बार संभालोगे,
विश्वास हमारा है,
एक तेरा भरोसा हैं।।
तर्ज – एक प्यार का नगमा।
हैं दूर सफर मेरा,
मंज़िल ना ठिकाना है,
मझधार में सोच रहा,
बस तेरा दीवाना है,
तुम मेरा किनारा हो,
आधार तुम्हारा है,
हर बार संभालोगे,
विश्वास हमारा है,
एक तेरा भरोसा हैं।।
हर और ज़माने में,
मतलब का ही नाता है,
बिन मतलब के यारी,
यहाँ कौन निभाता है,
क्यों यार तेरा हारे,
कहाँ तुझको गवारा है,
हर बार संभालोगे,
विश्वास हमारा है,
एक तेरा भरोसा हैं।।
है पीर ह्रदय में और,
आँखों में तरल होगा,
पूछूंगा कन्हैया से,
कब जीवन सरल होगा,
हर विपदा में तुमने,
प्रभु आन संवारा है,
हर बार संभालोगे,
विश्वास हमारा है,
एक तेरा भरोसा हैं।।
दिलदार कन्हैया से,
जो नेह लगा बैठे,
डूबे या संवर जाए,
स्नेह लगा बैठे,
अब ‘धीर’ सिवा तेरे,
देखूं क्या नजारा है,
हर बार संभालोगे,
विश्वास हमारा है,
एक तेरा भरोसा हैं।।
एक तेरा भरोसा है,
एक तेरा सहारा है,
हर बार संभालोगे,
विश्वास हमारा है,
एक तेरा भरोसा हैं।।