Bhajan Name- Teri Kripa Ka Hai Ye Asar Saware bhajan Lyrics ( तेरी कृपा का है ये असर सांवरे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Sakshi Agarwal
Music Label-
तेरी कृपा का है ये असर सांवरे
मेरी पहचान है अब तेरे नाम से,
लोग कुछ भी कहें मुझको परवाह नहीं,
जीवन जीते हैं हम तो बड़े शान से,
तेरी किरपा का है ये असर सांवरे,
मेरी पहचान है अब तेरे नाम से।।
तर्ज – श्याम जाने जिगर।
ऐसे मुश्किल भरे मेरे हालात थे,
दिल के दरवाज़ों में बंद जज़्बात थे,
कोई साथी ना था कोई संगी ना था,
शक्ति मिलती थी मुझको तेरे नाम से,
तेरी किरपा का है ये असर सांवरे,
मेरी पहचान है अब तेरे नाम से।।
जो उठाते थे मुझ पे ऊँगली कभी,
आज चलते हैं नज़रें झुका के सभी,
मैं भी हैरान था थोड़ा परेशान था,
अब तो सम्मान मिलता तेरे नाम से,
तेरी किरपा का है ये असर सांवरे,
मेरी पहचान है अब तेरे नाम से।।
तेरी कृपा रहे जब तक ज़िन्दगी,
यूँ ही चाहे ‘मोहित’ बस तेरी बंदगी,
लब ये खामोश हैं आँखें रोने लगी,
इतने एहसान है मुझपे घनश्याम के,
तेरी किरपा का है ये असर सांवरे,
मेरी पहचान है अब तेरे नाम से।।
तेरी कृपा का है ये असर सांवरे,
मेरी पहचान है अब तेरे नाम से,
लोग कुछ भी कहें मुझको परवाह नहीं,
जीवन जीते हैं हम तो बड़े शान से,
तेरी किरपा का है ये असर सांवरे,
मेरी पहचान है अब तेरे नाम से।।