Bhajan Name- Kripa Saware Tu Kiye Ja Raha Hai bhajan Lyrics ( कृपा सांवरे तू किये जा रहा है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Sandeep Bansal
Music Label-
कृपा सांवरे तू किये जा रहा है
मैं मांगू ना मांगू दिए जा रहा है,
कृपा साँवरे तू किये जा रहा है।।
तेरी रहमतों की है बरसात प्यारे,
तू बरसाए अमृत दिन रात प्यारे,
तू बरसाए अमृत दिन रात प्यारे,
ये अमृत मेरा मन पिए जा रहा है,
मैं मांगू ना मांगू दिए जा रहा है,
कृपा साँवरे तू किये जा रहा है।।
मेरे श्याम चाहे तू मेरी भलाई,
ओ माधव पकड़कर तू मेरी कलाई,
ओ माधव पकड़कर तू मेरी कलाई,
मुझे धाम अपने लिए जा रहा है,
मैं मांगू ना मांगू दिए जा रहा है,
कृपा साँवरे तू किये जा रहा है।।
बड़ी मेहरबानी बहुत शुक्रिया है,
मुझे दाना पानी तूने दिया है,
मुझे दाना पानी तूने दिया है,
ये परिवार सुख से जिए जा रहा है,
मैं मांगू ना मांगू दिए जा रहा है,
कृपा साँवरे तू किये जा रहा है।।
कृपा सांवरे तू किये जा रहा है,
मैं मांगू ना मांगू दिए जा रहा है,
कृपा साँवरे तू किये जा रहा है।।