Bhajan Name- Naiya Ka Kinara Shyam Prabhu bhajan Lyrics ( नैया का किनारा श्याम प्रभु भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Sachin Nigam
Bhajan Singer – Sachin Nigam
Music Label-
नैया का किनारा श्याम प्रभु
हे श्याम तुम्हारी जय होवे,
हारे का सहारा श्याम प्रभु,
हे श्याम तुम्हारी जय होवें।।
तर्ज – कलयुग में सिद्ध हो देव तुम्ही।
जितनी मेरी औकात न थी,
हे श्याम आपने दे डाला,
तन मन से समर्पित हो बाबा,
भजनों के पुष्प की ये माला,
अपनो पे करे उपकार सदा,
हे श्याम तुम्हारी जय होवें,
हारे का सहारा श्याम प्रभु,
हे श्याम तुम्हारी जय होवें।।
आशा हो मेरी विश्वास हो तुम,
भक्तों के लिए बाबा खास हो तुम,
महसूस करे प्रभु आपको जो,
अपनों के आस ही पास हो तुम,
प्रतिदिन गाउं गुणगान तेरा,
हे श्याम तुम्हारी जय होवें,
हारे का सहारा श्याम प्रभु,
हे श्याम तुम्हारी जय होवें।।
तेरी महिमा अपरम्पार प्रभु,
तुम तो हो लखदातार प्रभु,
कलियुग के बाबा अवतारी,
गाए सचिन सदा गुणगान प्रभु,
सारे संकट को काटे हो,
हे श्याम तुम्हारी जय होवें,
हारे का सहारा श्याम प्रभु,
हे श्याम तुम्हारी जय होवें।।
नैया का किनारा श्याम प्रभु,
हे श्याम तुम्हारी जय होवे,
हारे का सहारा श्याम प्रभु,
हे श्याम तुम्हारी जय होवें।।