Bhajan Name- Dil Tera Phoolu Jaisa Komal Hai bhajan Lyrics ( दिल तेरा फूलों जैसा कोमल है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Anuradha Ji Paudwal
Music Label-
पत्थरों के बीच तूने,
डेरा है लगाया,
दिल तेरा फूलों जैसा कोमल है,
नैनो में जगमग,
जगती है ज्योति,
ममता से भरा तेरा आँचल है।।
देखे – मैया दिल मेरा खो गया।
ऊँचा है भवन तेरा,
ऊँची तेरी शान माँ,
शक्ति तेरी,
है सबसे महान माँ,
तेरे ही इशारे से,
नज़ारे खुद रच के,
क्या से तू क्या करदे माँ,
बस एक क्षण में,
देखा ना सुना,
कोई पावन तुझसा,
तुझसा ना पाया,
कोई निर्मल है,
पत्थरो के बीच तूने,
डेरा है लगाया,
दिल तेरा फूलों जैसा कोमल है।।
सूरज चंदा आके,
करे उजाला,
रूप तेरा है मैया,
बड़ा निराला,
पवन झुलाए आके,
तुझको चवर माँ,
कर कुछ ऐसा,
जाए भाग्य ये संवर माँ,
दुर्गम ऊँची पहाड़ियों में माता,
जंगल में किया तूने मंगल है,
पत्थरो के बीच तूने,
डेरा है लगाया,
दिल तेरा फूलों जैसा कोमल है।।
तेरे भरोसे मैया,
तेरे सहारे,
इस नैया को,
लगना है किनारे,
लहरें तूफानी भले,
गहरा हो पानी,
तेरे ही भरोसे मेरी,
नैया मैया रानी,
हाथ दया का,
तूने रख दिया सर पे,
तेरा उपकार मैया पल पल है,
पत्थरो के बीच तूने,
डेरा है लगाया,
दिल तेरा फूलों जैसा कोमल है।।
पत्थरों के बीच तूने,
डेरा है लगाया,
दिल तेरा फूलों जैसा कोमल है,
नैनो में जगमग,
जगती है ज्योति,
ममता से भरा तेरा आँचल है।।