बाबा जब भी जिसने तेरा नाम पुकारा है
तूने उस जीवन को हाथो से सवारा है
बाबा जब भी जिसने तेरा नाम पुकारा है
सब कुछ पाया मैंने तुमसे मेरे श्याम धनि
रहे किरपा तेरी बाबा हम पर यु बहुत घनी
बिन तेरी किरपा बाबा हमें कुछ न गवारा है
तूने उस जीवन को हाथो से सवारा है
बाबा जब भी जिसने तेरा नाम पुकारा है
तूने उस जीवन को हाथो से सवारा है
जब कोई ना था मेरा तुझको पाया मैंने
कितने ही तूफानों के मुँह मोड़ दिये तूने
मैं गर्व से कहता हु बाबा श्याम हमारा है
तूने उस जीवन को हाथो से सवारा है
बाबा जब भी जिसने तेरा नाम पुकारा है
तूने उस जीवन को हाथो से सवारा है
तू जबसे मिला मुझको अहसान हुआ जीवन
जीने का मजा आया दुःख भूल गया भगवन
तू ही आधार मेरा और तू ही सहारा है
तूने उस जीवन को हाथो से सवारा है
बाबा जब भी जिसने तेरा नाम पुकारा है
तूने उस जीवन को हाथो से सवारा है
मैं कुछ नहीं दे सकता तुझे श्याम प्रभु मेरे
तेरा नाम जो लेता हु सम्भव नहीं बिन तेरे
तीझ्से ही सांसे है सांसो ते तू प्यारा है
तूने उस जीवन को हाथो से सवारा है
बाबा जब भी जिसने तेरा नाम पुकारा है
तूने उस जीवन को हाथो से सवारा है
Bhajan Singer – Sanjay Mittal ji
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स