Bhajan Name- Shyam O Mere Shyam Mere Saware bhajan Lyrics ( श्याम ओ मेरे श्याम मेरे सांवरे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Mohit Agarwal
Bhajan Singer -Vikas Bagri
Music Label-
श्याम ओ मेरे श्याम मेरे सांवरे,
तेरी कृपा ना होती अगर,
कटता ना ज़िन्दगी का सफर,
श्याम ओ मेरे श्याम मेरे सांवरे।।
तर्ज – श्याम मैं तेरा लाडला।
जबसे तुमने थामा,
रोशन है ज़िन्दगी,
दुःख मिट गए हमारे,
छाई है अब ख़ुशी,
तेरे बिना ओ मेरे श्याम,
सूना है ये आशियाँ,
तू ही मेरा है सांवरे,
झूठी है ये दुनिया,
मेरी हर घड़ी की,
रखता तू ही खबर,
श्याम ओ मेरे श्याम मेरे सांवरे।।
आपकी दया से,
परिवार पल रहा,
बिन मांगे ही कन्हैया,
सबकुछ ही मिल रहा,
सेवा करूँ पूजा करूँ,
मन में यही आस है,
रिश्ता मेरा तेरा ओ श्याम,
जग में बड़ा ख़ास है,
अपने भक्तों की,
करता तू ही कदर,
श्याम ओ मेरे श्याम मेरे सांवरे।।
दुःख में सुख में तुमको,
पाया है सामने,
हर एक कदम निभाया,
‘मोहित’ को आपने,
तेरे बिना ओ मेरे श्याम,
क्या है मेरी ज़िन्दगी,
चाहूँ यही मैं तो श्याम,
बस तेरी ही बंदगी,
रखना यूँ ही मुझपे,
रहमत की तू नज़र,
श्याम ओ मेरे श्याम मेरे सांवरे।।
श्याम ओ मेरे श्याम मेरे सांवरे,
तेरी कृपा ना होती अगर,
कटता ना ज़िन्दगी का सफर,
श्याम ओ मेरे श्याम मेरे सांवरे।।