क्या हुआ जब  मीरा बाई को मारने के लिए राणा ने भेजा सांप ?

राणा के मीरा बाई को मारने की निरंतर कोशिशो के बाद भी राणा को शांति नहीं मिली उसने अपने कुत्सित प्रयास प्रयास जारी रखे | 

एक बार की बात है राणा ने मीरा बाई को मारने के लिए फूलों की एक टोकरी बनवाई और बीच में 

एक जहरीले सांप को रखकर मीरा बाई के पास ये संदेश भेजा कि ये फूल कृष्ण की सेवा के लिए है |

और जैसे ही मीरा बाई ने कृष्ण सेवा की बात सुनी वो खुशी से उन फूलों को अपने कृष्ण के मंदिर में लगाने लगी और 

जैसे ही मीरा बाई का हाथ उस सांप पर गया वो सांप मीरा बाई के स्पर्श से श्री शालिग्राम राम जी बन गए |

और मीरा बाई ने जैसे ही शालिग्राम राम जी को देखा वो खुशी से नाचने लगी | इस पर मीरा बाई का एक पद भी है कि- 

मीरा मगन भई हरिके गुण गाय ।। सांप पिटारा राणा भेज्या मीरा हाथ दिया जाय | न्हाय-धोय जब देखन लागी, सालिगराम गयी पाय ।। 

कथा अच्छी लगी हो तो कृपा इसे शेय र जरूर करे और ऐसे और सुंदर भावपूर्ण कथा के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे |