Bhajan Name- Saware Salone Jaisa yaar Mil Gaya bhajan Lyrics ( सांवरे सलोने जैसा यार मिल गया भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Dheerendra Gupta ‘Dheer’
Bhajan Singer -Dheerendra Gupta ‘Dheer’
Music Label-
सांवरे सलोने जैसा यार मिल गया,
जीवन को जीने का आधार मिल गया,
साँवरे सलोने जैसा यार मिल गया।।
मोती को सीप जैसे नाव को किनारा,
ऐसा मिला है मुझको श्याम का सहारा,
भटके जैसे राही को एक सार मिल गया,
साँवरे सलोने जैसा यार मिल गया।।
दूर ये सफर है बड़ा चलना कठिन है,
पथ पथरीले सारे संभलना कठिन है,
अँधेरी डगर पर वो हर बार मिल गया,
साँवरे सलोने जैसा यार मिल गया।।
जीवन की नैया मजधार में पड़ी थी,
बिच भंवर को रोके मुसीबत खड़ी थी,
डूबे एक माझी को पतवार मिल गया,
साँवरे सलोने जैसा यार मिल गया।।
‘धीर’ क्या छुपा है मन में सब जानता है,
हालात क्या है मेरे पहचानाता है,
मेरे हर बुलावे पे तैयार मिल गया,
साँवरे सलोने जैसा यार मिल गया।।
सांवरे सलोने जैसा यार मिल गया,
जीवन को जीने का आधार मिल गया,
साँवरे सलोने जैसा यार मिल गया।।