Bhajan Name- Dhune Aale Baba Ji Teri Bhakti Ke Maha Kho Jau bhajan Lyrics ( धुणे आले बाबा जी तेरी भक्ति के महा खो जाऊँ भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Gajendra Swami
Bhajan Singer -Lucky Sharma
Music Label-
धुणे आले बाबा जी,
तेरी भक्ति के महा खो जाऊँ,
जी कर रहा मेरा बाबा जी,
मैं तेरी गोद में सो जाऊ।।
तर्ज – मेरे बेटे का ब्याह करवा दे।
मेरे तन और मेरे मन में,
वास रहे जा बस तेरा,
बुरे कर्म के रस्ते ऊपर,
पैर चले ना कदे मेरा,
तू हे एकला भतेरा बाबा,
दुनिया त में के चाहू,
जी कर रहया मेरा बाबा जी,
मैं तेरी गोद में सो जाऊ।।
बहोत सह लिया दर्द जगत का,
ईब आया हूँ सोदी म,
मनै सुणी सुख परम मिलै स,
बैठ के तेरी गोदी म,
छोड़ क सारा झूठा झमेला,
तेरे प मर मिट जाऊँ,
जी कर रहया मेरा बाबा जी,
मैं तेरी गोद में सो जाऊ।।
लेकै न के जाणा साथ म,
खोटा लालच माया का,
अमृत चरण का प्या दे बाबा,
पाप कटै मेरी काया का,
तेरी छतरी के नीचै नाथ जी,
मैं अपणी उम्र बिताऊं जी,
जी कर रहया मेरा बाबा जी,
मैं तेरी गोद में सो जाऊ।।
क्युकर भूले गजेन्द्र स्वामी,
पल पल आवै तेरी याद,
हाथ पकड़ क आण जगाया,
भंवर लाल करै धन्यवाद,
लक्की शर्मा भजन करे बिन,
कैसे पार उत्तर जाऊ,
जी कर रहया मेरा बाबा जी,
मैं तेरी गोद में सो जाऊ।।
धुणे आले बाबा जी,
तेरी भक्ति के महा खो जाऊँ,
जी कर रहा मेरा बाबा जी,
मैं तेरी गोद में सो जाऊ।।