Bhajan Name- Saware Ki Dharti Hanumant Saje bhajan Lyrics ( सांवेर की धरती हनुमत साजे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Chintan Trivedi
Music Label-
सांवेर की धरती हनुमत साजे,
चले है इनकी मर्जी,
सांवेर की धरती।।
तर्ज – मेरे देश की धरती।
पाताल में जाकर जब बजरंग,
अहिरावन राज मिटाते है,
दिल बाग़ बाग़ हो जाता है,
जब राम हृदय मुस्काते है,
सुन के पतन की आवाजे,
सुन के पतन की आवाजे,
यु लगे कही विध्वंस जगे,
अरे राम लखन संग आते ही,
सेना के मन संग हर्ष जगे,
साँवेर की धरती हनुमत साजे,
चले है इनकी मर्जी,
सांवेर की धरती।।
बजरंग बाबा की यह प्रतिमा,
यहाँ उल्टा दर्शन देती है,
ग़म कोसो दूर हो जाता है,
कष्ट और पीड़ा हर लेती है,
सुन जयसियाराम के नारों से,
सुन जयसियाराम के नारों से,
नगर गगन पूरा जगे,
सांवेर नगर की यह भूमि,
इंदौर उज्जैन के मध्य बसे,
साँवेर की धरती हनुमत साजे,
चले है इनकी मर्जी,
सांवेर की धरती।।
सांवेर की धरती हनुमत साजे,
चले है इनकी मर्जी,
सांवेर की धरती।।