Bhajan Name- Bata De Hame Shyam kab tak ye Tarsenge Naina Hamare bhajan Lyrics ( बता दे हमें श्याम कब तक ये तरसेंगे नैना हमारे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Mohan Deewana, Dheeraj Saxena
Bhajan Singer – Anjali Dwivedi
Music Label- Ardaas Bhakti
बता दे हमें श्याम कब तक,
ये तरसेंगे नैना हमारे,
बता दे हमें श्याम कब तक,
ये तरसेंगे नैना हमारे,
हमी से है ये बेरुखी क्यों,
है बाकी सभी तुमको प्यारे,
बता दे हमें श्याम कब तक,
ये तरसेंगे नैना हमारे !!
क्यों बैठा है पर्दे में जाकर,
जरा देख ले हाल आकर,
क्यों बैठा है पर्दे में जाकर,
जरा देख ले हाल आकर,
वफा में मेरे क्या कमी है,
जरा देख ले मुस्कुरा कर,
है जख्मों से ये चाक दामन,
तो ऐसे मैं किसको पुकारे,
बता दे हमें श्याम कब तक,
ये तरसेंगे नैना हमारे !!
तमन्ना थी मिलकर के तुमको,
तुम्हें हाल दिल का सुनाऊ,
तमन्ना थी मिलकर के तुमको,
तुम्हें हाल दिल का सुनाऊं,
है दिल पर मेरे बोझ कितना,
सिवा तेरे किसको दिखाऊं,
क्यों नजरों को फेरे है बैठा,
बता किसके छोड़ा सहारे,
बता दे हमें श्याम कब तक,
ये तरसेंगे नैना हमारे !!
कसम है मेरी श्याम तुमको,
पड़ेगा तुझे आज आना,
कसम है मेरी श्याम तुमको,
पड़ेगा तुझे आज आना,
ना पाऊंगा तब तक मैं धीरज,
बस हू दर्शनों का दीवाना,
अभी पार रस्ते किए है,
वो मैंने परीक्षा के सारे,
बता दे हमें श्याम कब तक,
ये तरसेंगे नैना हमारे !!
बता दे हमें श्याम कब तक,
ये तरसेंगे नैना हमारे,
बता दे हमें श्याम कब तक,
ये तरसेंगे नैना हमारे,
हमी से है ये बेरुखी क्यों,
है बाकी सभी तुमको प्यारे,
बता दे हमें श्याम कब तक,
ये तरसेंगे नैना हमारे !!
( इसे भी पढे- सबरीमाला मंदिर के रहस्य: भगवान अयप्पा की कथा और 41 दिनों की कठिन तपस्या का महत्व )