तेरे चलाएं चलती जाए बाबा मेरी नैया।
आज तेरा हैप्पी बर्थडे है
तुझे लाखों लाख बधाइयां।
आज तेरा हैप्पी बर्थडे है
तुझे लाखों लाख बधाइयां।
मेरा सेठ सलोना तू ही खास,
दूजा नहीं आता मन में रास।
मेरा सेठ सलोना तू ही खास
, दूजा नहीं आता मन में रास।
तुम रखियो हरदम साथ-साथ।
जादू सांवरिया रातों-रात।
दिल मेरा दीवाना गाए खाटू की घूमे गलियां।
आज तेरा हैप्पी बर्थडे है
तुझे लाखों लाख बधाइयां।
आज तेरा हैप्पी बर्थडे है
तुझे लाखों लाख बधाइयां।
बिन कहे मेरे दिल की जाने,
सच्चे भावों को पहचाने।
बिन कहे मेरे दिल की जाने,
सच्चे भावों को पहचाने।
तेरी चौखट कितने दीवाने,
लीला तेरी सब जग जाने।
झूम झूम जयकारे तेरे गूंज रहे सांवरिया।
आज तेरा हैप्पी बर्थडे है
तुझे लाखों लाख बधाइयां।
आज तेरा हैप्पी बर्थडे है
तुझे लाखों लाख बधाइयां।
लहरी तुझसे अरदास करूं,
बाबा तुझ पर विश्वास करूं।
लहरी तुझसे अरदास करूं,
बाबा तुझ पर विश्वास करूं।
तेरे नाम पताका लेकर के,
ऊंचे ऊंचे पर वास भरू।
तुम ही मन का मीत सांवरा थामैं रहना बैया।
आज तेरा हैप्पी बर्थडे है
तुझे लाखों लाख बधाइयां।
आज तेरा हैप्पी बर्थडे है
तुझे लाखों लाख बधाइयां।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स