Bhajan Name- Kaun Jatan Kanha Tujhko Manau bhajan Lyrics ( कौन जतन कान्हा तुझको मनाऊ भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Poonam Thakkar
Bhajan Singer – Saloni Thakkar
Music Label- Saregama Bhakti
कौन जतन कान्हा तुझको मनाऊ,
कौन जतन कर तुझको मनाऊ,
कौन जतन कर तुझको मनाऊ,
कौन जतन कर तुझको मनाऊ,
काहे रूठ गया,
मैंने कुछ ना किया,
प्यारे कान्हा रे , कान्हा रे,
कौन जतन कर तुझको मनाऊ,
कौन जतन.. ।।
नादा हूं मैं, बड़ी भोली भाली,
करती नहीं हो तोहे तंग हो,
जब जब बाजे तोरी मुरलिया,
छम छम नाचे मोरा मन,
हो मिलने में आऊ तो,
जलती है सखियां,
मिलने में आऊ तो,
जलती है सखियां,
वही करे तोहे तंग हो,
साच कहूं मैं झूठ बोलू ना कन्हैया,
साची कहूं मैं,
साची कहूं मैं झूठ बोलू ना कन्हैया,
लागी प्रीत तोरे संग,
बोलू खा के कसम,
प्यारे कान्हा रे , कान्हा रे ।।
तेरे बिना कहीं लागे ना मनवा,
जब से रंगी हो तोरे रंग हो,
ठंडी पवनिया भी मुझको जलाए,
ना हो जब तू संग हो,
काहे सताए मुझको रुलाए,
काहे सताए तू मुझको रुलाए,
मान भी जा मोहन,
हो जो भी कहे तू वही करूं मैं कन्हैया,
जो भी कहे तू वही करूं मैं कन्हैया,
बनी तेरी जोगन ,
छोड़ी लाज शर्म ,
प्यारे कान्हा रे,कान्हा रे ।।
कौन जतन कर तुझको मनाऊ,
कौन जतन कर तुझको मनाऊ,
काहे रूठ गया,
मैंने कुछ ना किया,
प्यारे कान्हा रे , कान्हा रे,
कौन जतन कर तुझको मनाऊ,
कौन जतन.. ।।