Bhajan Name- Damru Baje Jab Bhole saje Tab bhajan Lyrics ( डमरू बजे जब भोले सजे तब भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Suren Namdev And Muskan Sharma
Music Label-
डमरू बजे जब, भोले सजे तब,
एक ही धुन में ज़मी आसमा ये बोले, ओ तन मन डोले,
ओ दिल मेरा बम बम बम ,
ओ दिल मेरा बम बम बम ,
ओ दिल मेरा बम बोले भोले,
ओ दिल मेरा बम बोले भोले ,
अंग अंग में चढ़े है मस्ती होश उड़ाती जाए,
मैं ना नाच जानू डमरू वाला है नचाये,
तेरे अंग अंग में चढ़े है मस्ती तू कैसे रह पाए,
महादेव का रंग है ऐसा चढ़ता ही चढ़ जाए,
भंगिया मिले जब, मूड बने तब ,
सारे भगत मिलकर तुझको ये बोले, ओ तन मन डोले,
ओ दिल मेरा बम बम बम ,
ओ दिल मेरा बम बम बम ,
ओ दिल मेरा बम बोले भोले,
ओ दिल मेरा बम बोले भोले ,
तेरे करके व्रत शिव तेरा होना चाहे,
नमो नमो हम जप कर बस तुझमे खोना चाहे,
तेरी डम डम पे दम दम ये सबको रिझाये,
चलता रहे तांडव तेरा मोहे कुछ ना भाये,
ना बादल झुके जब, ना बारिश रुके तब,
खड़के बिजली मचलते हियँ शोले, ओ तन मन डोले,
ओ दिल मेरा बम बम बम ,
ओ दिल मेरा बम बम बम,
ओ दिल मेरा बम बोले भोले,
ओ दिल मेरा बम बोले भोले ,