Bhajan Name- Subha Shaam Japle Shiv Ka Naam bhajan Lyrics ( सुबह शाम जपले शिव का नाम भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Pooja Srivastava
Music Label-
जीवन में जो चाहे आराम,
सुबह शाम जपले शिव का नाम,
शिव के नाम से गूंजे चारो धाम,
शिव जी का करले गुणगान,
मिट जायेंगे दुखड़े तमाम,
सुबह शाम जपले शिव का नाम,
वरदानी है शिव भगवान् ,
जन जन का करते कल्याण,
शिव जी का जो नाम रटता,
निर्धन हो जाए धनवान ,
जीवन में जो चाहे आराम,
सुबह शाम जपले शिव का नाम,
भस्मासुर ने किया अभिमान,
हर लिए शिव ने उसके प्राण,
शिव जी से जो छल करता,
मिट जायेगी उसकी पहचान,
जीवन में जो चाहे आराम,
सुबह शाम जपले शिव का नाम,
बड़ा ही सुन्दर शिव का नाम,
कर लो शिव के दर्शन आठों याम,
सारे जग में डंका बजता,
जय जय बोले सारा ही जहान,
जीवन में जो चाहे आराम,
सुबह शाम जपले शिव का नाम,