Bhajan Name- Mai Thik Kahu Su Bholenath Manne Apne Pass Bula Le bhajan Lyrics ( मैं ठीक कहूं सु भोलेनाथ मन्ने अपने पास बुला ले भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric -Bhim Sen
Bhajan Singer – Ajay Chanda
Music Label-
पूरब पश्चिम उत्तर दक्षिण सारे भोले नाम तेरा,
मेरा भी जी कर रया भोले मैं भी देखूं धाम तेरा,
तेरे बिना मेरा जी ना लागे सुन ले डमरू वाले,
मैं ठीक कहूं सु भोलेनाथ मन्ने अपने पास बुला ले,
धन दौलत और कोठी बंगले कोन्या चाहिए कार मन्ने,
तेरी सेवा का मौका बस मिल जावे एक बार मन्ने,
मेरी भी किस्मत के भूले खुल जावेंगे ताले,
मैं ठीक कहूं सु भोलेनाथ मन्ने अपने पास बुला ले,
चौबीस घंटे भोलेनाथ तेरी फुल सेवा ठाऊँगा,
ताजा ताजा घोट घोट के रोज़ भांग प्याऊंगा,
डमरू की धुन पे नाचूंगा जितना चाहे नाचा ले,
मैं ठीक कहूं सु भोलेनाथ मन्ने अपने पास बुला ले,
गुरु तंवर का चेला सु मैं मानस ठोर ठिकाने का,
भीम सेन सै नाम मेरा मैं रेहन आला हरियाणे का,
झूठ कदी ना बोलूं भोले बेशक जांच करा ले,
मैं ठीक कहूं सु भोलेनाथ मन्ने अपने पास बुला ले,