Bhajan Name- Bhole Ke Dar Se Milega bhajan Lyrics ( भोले के दर से मिलेगा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Shreshth Parashar
Bhajan Singer -Shreshth Parashar
Music Label-
अकाल मौत वो मरे जो काम करे चांडाल का,
काल उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महाकाल का,
यहाँ आ ओ दामन के फैलाने वाले,
यहाँ आके भोले के दर से मिलेगा ,
नहीं मिल सका आजतक जो कहीं से,
वो सावन में भोले के दर से मिलेगा ,
कैलाश के भोले तुम रहने वाले,
भक्तों पे ऐसी कृपा करने वाले ,
सावन का महीना है कृपा कर दो भोले,
जल चढाने आये हैं दर पे तुम्हारे ,
यहाँ आ ओ दामन के फैलाने वाले,
यहाँ आके भोले के दर से मिलेगा ,
कुछ ऐसे भी दीवाने आये हैं दर पर,
जो दस्ते तलब तक बढ़ाते नहीं हैं,
तुम्ही भोले अपने करम को बढ़ाओ,
नहीं तो इन्हे फिर कहाँ से मिलेगा ,