Bhajan Name- Himmat Na Haar Shiv Baba Pukar bhajan Lyrics ( हिम्मत ना हार शिव बाबा पुकार भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Sunil Sarvottam
Music Label-
हिम्मत ना हार शिव बाबा पुकार,
तेरी हर मुश्किल का हल होगा,
हिम्मत ना हार शिव बाबा पुकार,
तेरा हर एक काम सफल होगा,
हिम्मत ना हार,
शिव बाबा के द्वारे आये जो गम के मारे,
दर्शन करके बाबा के हो जाए वारे न्यारे,
सच्चे मन से जो भी बाबा का नाम पुकारे,
उन बच्चो के बाबा भी सारे ही काज सँवारे,
और खूब भरे भंडारे,
होगा उद्धार शिव बाबा के द्वार,
तेरा हर एक काम सफल होगा,
तेरी हर मुश्किल का हल होगा,
हिम्मत ना हार,
शिव की शरण में आके सब रोग दोष कट जाएँ,
तूफ़ान सभी हट जाएँ, गम के बदल छंट जाए,
बाबा की किरपा से कोई चिंता नहीं सताये,
बाबा की किरपा से तो दुःख दर्द सभी मिट जाएँ,
दुःख दर्द सभी मिट जाएँ,
शिव है पिता कर देंगे उद्धार,
तेरा हर एक काम सफल होगा,
तेरी हर मुश्किल का हल होगा,
हिम्मत ना हार,