Bhajan Name- Sankara Shiv Sankara Sankara Shiv Sankara bhajan Lyrics ( शंकरा शिव शंकरा शंकरा शिव शंकरा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Satish Shrawan
Bhajan Singer – Satish Shrawan
Music Label-
शंकरा शिव शंकरा,
शंकरा शिव शंकरा,
शिव भोला भंडारी,
शंकर शम्भू त्रिपुरारी,
नाचे मस्ती में नाथ,
डमरू लेके ने हाथ,
भोले जी की टोली चली भंगिया में मस्त हो,
नाच रहे भक्त सारे मस्ती में मस्त हो,
भोला नील कण्ठधारी,
करे नंदी की सवारी,
नाचे मस्ती में नाथ,
डमरू लेके ने हाथ,
सर पे तेरे रहती गंगा,
जगत कल्याणी पापियों को तारने वाली,
भोले जी के रंग में रंगरी दुनिया ये सारी,
तीन लोक सृष्टि सारी शिव गुण गारी,
भोला त्रिनेत्रधारी चन्द्रभाल शूल धारी,
नाचे मस्ती में नाथ,
डमरू लेके ने हाथ,
गाल में पहने मुण्डो की माला,
भक्त रखवाला दुष्टो को मारने वाला,
नमः शिवाये, नमः शिवाये,