Bhajan Name- Prem Sudha Ka Pyala bhajan Lyrics ( जय भोले तेरी शरण मैं आई प्रेम सुधा का प्याला भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric -Dr Vineet Goswami
Bhajan Singer -shilpi Kaushik
Music Label-
जय भोले तेरी शरण मैं आई,
प्रेम सुधा का प्याला, पिया प्रेम की बूटी खाई,
जय भोले,
भोलेनाथ है रुद्रनाथ है, दीननान्थ है भोला,
गले सर्प है रुण्ड माल है, बाघम्बर है चोला,
जय भोले,
शम्भू महेश्वर जय, कैलाशी खटवांगीगंगाधर,
कृपा निधि अज शिवप्रिया, भाव भूतपति है जटाधर,
जय भोले,