Bhajan Name- Mera Mohan Chail Chabila Sabke Dil Me Rahta Hai bhajan Lyrics ( मेरा मोहन छैल छबीला सबके दिल में रहता है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric -Mumtaz ali
Bhajan Singer – Sunny Hari
Music Label-
मेरा मोहन छैल छबीला सबके दिल में रहता है,
दिल में रहता है जी सबके दिल में रहता है,
मेरी नज़र में बस एक मोहन तू ही दिखता है,
श्याम को जिसने अपना माना वही तो सब कुछ पायेगा,
बाबा मेरा देखना एक दिन खाटू मुझे बुलाएगा,
हमें दिखा दो बाबा खाटू कैसा सजता है,
मेरा मोहन छैल छबीला सबके दिल में रहता है,
जो भी आये श्याम हमारा सबकी झोली भरता है,
बड़ा दयालु श्याम हमारा दया तू सबपे करता है,
होकर के मायूस कोई खाली हाथ ना जाता है,
मेरा मोहन छैल छबीला सबके दिल में रहता है,