Bhajan Name- O Radha Tere Bina Tera Shyam Hai Aadha bhajan Lyrics ( ओ राधा तेरे बिना तेरा श्याम है आधा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Pankaj Shah
Bhajan Singer -Pankaj Shah
Music Label-
ओ राधा तेरे बिना तेरा श्याम है आधा
ओ कान्हा तेरे बिना आधी तेरी राधा
एक ही दिल एक ही जान तेरा श्याम ही क्यों आधा
ओ कान्हा तेरे बिना
मेरा ये रूप रंग तेरा हुआ
तेरा ये प्रेम रंग मेरा हुआ
धरती है तू मैं अम्बर बनूँगा
लहरें बानी तू मैं सागर बनूँगा
मैं तुझमे बसी फिर भी है प्रेम ज़्यादा
ओ राधा तेरे बिना
मेरा ये रोम रोम तुझको पुकारे
नैना ये बार बार रास्ता निहारें
साँसों में तेरी मैं ही चलूँगा
देखेगी दिल में तो मैं ही मिलूंगा
मैं तेरा मन तेरा किशन मेरा स्वर तूने ही साधा
ओ कान्हा तेरे बिना
राधा के संग संग जीना मुझे
कान्हा के संग संग चलना मुझे
जाएगी कैसे ये बेक़रारी
मरके भी मैं तो रहूंगी तुम्हारी
पूजेंगे हम चाहेंगे हम पंकज का है ये वादा
ओ कान्हा तेरे बिना
ओ राधा तेरे बिना