Bhajan Name- Kanha Kanha Aan Milo Ek Baar bhajan Lyrics ( कान्हा कान्हा आन मिलो एक बार भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Pooja Salve
Music Label-
कान्हा कान्हा,
आन मिलो एक बार,
देखत देखत राह तिहारी,
नैन गए हैं हार,
वो गोकुल और मुरली की तानें,
तुम जानो या हम पहचाने,
जबसे दूर हुए तुम मोहन,
लगते हैं ये सब अनजाने,
छोड़ हमें इस पार चले गए,
क्यूँ मोहन उस पार,
कान्हा कान्हा,
आन मिलो एक बार,
मन के सारे दुःख हर लेती,
हर लीला तेरी सुख देती,
बहा गए जो प्रेम की धारा,
वो गोकुल में आज भी बहती,
सदियां गुज़री टूट ना पाए,
उन रिश्तो के तार,
कान्हा कान्हा,
आन मिलो एक बार,
आज भी वो सन्देश अमर है,
गीता पे दुनिया की नज़र है,
जिन राहों पर सबका भला हो,
वो तूने दिखलाई डगर है,
मंज़िल तभी मिलेगी इन पर,
चलेगा जब संसार,
कान्हा कान्हा,
आन मिलो एक बार,